शिवपुरी। बज़्मे उर्दू की माहाना नंशिस्त विगत दिवस गांधी सेवाआश्रम में सम्पन्न हुई। नवगीतकार डॉ मुकेश अनुरागी की अध्यक्षता में हुई नशिस्त का कुशल संचालन संस्था के सत्तार शिवपुरी ने किया। बज्मे उर्दू की इस गोष्ठी में नगर के रचनाकार सर्वश्री इशरत ग्वालियरी, विनोद अलबेला,विजय भार्गव,मोहम्मद याकूब साबिर, डॉ संजय शाक्य, भगवान सिंह यादव, दिनेश वशिष्ठ, डॉ मुकेश अनुरागी, रामकृष्ण मौर्य, राजकुमार भारतीय, ने विभिन्न रस की रचनाएं सुनाकर, माहौल को काव्यरस से रससिक्त कर दिया। अंत में आभार प्रदर्शन सत्तार शिवपुरी ने व्यक्त किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें