शिवपुरी। भगवान महाराज निषादराज गुह जयंती 17 अप्रैल 2021 को भगवान निषादराज जी की जयंती के शुभ अवसर पर महाराज निषादराज समारोह समिति मध्य प्रदेश द्वारा स्थानीय माझी समाज की धर्मशाला करौदी पर कोविड-19 टीकाकरण का आयोजन किया गया। जिसमें लोगों को भारत सरकार द्वारा लगाई जा रही है वैक्सीन को लगवाने के लिए करौदी मोहल्ला शिवपुरी में कोविड 19 के नियमों का पालन करते हुए घर-घर जाकर लोगों को प्रेरित कर टीकाकरण करवाया गया। आयोजक महाराज निषादराज समारोह समिति के प्रदेश अध्यक्ष श्री मुकेश बाथम नेताजी, राजीव बाथम श्रवण बाथम आनंद बाथम डा़ कैलाश बाथम लाखन सिंह बाथम कमल बाथम आशीष माझी प्रकाश माझी अजय बाथम करनसिह बाथम जितेंद्र बाथम सबदल बाथम की सराहनीय भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें