दिल्ली। राज्यसभा सांसद श्रीमंत ज्योतिरादित्य सिंधिया ने भाजपा के मंदसौर के वरिष्ठ नेता मुकेश काला को दूरभाष पर बताया कि कल 27 अप्रैल से नियमित रूप से 20 मेट्रिक टन ऑक्सीजन रतलाम में सप्लाई होगी, जिसमें से 3 मेट्रिक टन मंदसौर और 3 मेट्रिक टन नीमच नियमित रूप से सप्लाई चालू हो जाएगी। सिंधिया ने बताया कि उन्होंने प्रभारी मंत्री कोरोना जगदीश देवड़ा, सांसद सुधीर गुप्ता, विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और कलेक्टर मंदसौर नीमच, रतलाम को भी अवगत करा दिया है। कल भी इस समस्या को लेकर श्रीमन्त सिंधिया की जगदीश देवड़ा विधायक यशपाल सिंह सिसोदिया और कलेक्टर मंदसौर से चर्चा हुई थी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें