शिवपुरी। जाके पैर न फटे बीमाई वो का जाने पीर पराई. अर्थात जिस पर कोरोना का प्रकोप हुआ उसे पता है यह जानलेवा है। डरकर नहीं हालांकि हौंसले से इसे मात दी जा रही है। फिर भी जिस पर नहीं गुजरी वह मजाक समझता है। नगर के 39 वार्डो में अनेक जगह लोग गप्प गोष्ठी करते नजर आ रहे हैं, जबकि यह खतरनाक है। कोरोना का यह चेप्टर 3 दिन में क्लीन बोल्ड करने वाला है इसलिए आपकी यह लापरवाही भारी पड़ सकती है। इसलिये सलाह है कि घरों के अंदर रहिये। कोरोना हुआ तो पड़ोसी खिड़की से झाँककर तस्सली करता है। मदद के हाथ साथ नहीं देते। इसलिये डरिये। घर के अंदर रहिये। मास्क लगाइये। जरूरी हो तो वाट्सअप, वीडियो कॉल, कॉल पर घण्टों बतियाईये लेकिन परस्पर दूरी रखिये।
हो भी जाये तो डॉक्टर से मिलें
कोरोना खतरनाक तो है लेकिन सावधानी में ही समझदारी है। जैसे ही लगे कि लक्षण हैं। जैसे बुखार, खांसी, जुकाम, खुश्बू गायब, स्वाद लापता। तो याद रखिये अपने डाक्टर से परामर्श लेकर पहले दिन से ही दवाई लेने लगें। याद रखिये उसके पहले खुद को परिवार से अलग कर लें। जिससे फेमिली कोरोना न बने। हिम्मत से काम लें। दाबकर भोजन करें। भगवान का नाम लें और फिट हो जाएं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें