शिवपुरी। कोरोना की चारो तरफ आग बरस रही है। लोगों की जान तक जा रही है इस बीच पोहरी में 5 अप्रैल को आ रहे सीएम शिवराज और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया की अगवानी के लिये जारी तैयारियों के लिये आज पोहरी में जुटे नेता बिना मास्क के बैठक में जुटे नजर आए। लोग बोले क्या मास्क आम जनता के लिए ही है।

जनता को बेबकूफ बना रहे हैं नेता
जवाब देंहटाएं