दिल्ली। नगर के जानेमाने समाजसेवी हमारे सभी के हर दिल अज़ीज़ रविन्दर बतरा (टीटू) के बड़े भाई बीरा बलविंदर सिंह वीरजी का करोना के चलते दिल्ली में निधन हो गया।
वाहेगुरु जी उनको अपने चरणो में स्थान दे। हम उनके निधन पर शोक व्यक्त करते हैं।
ऐसे घटी घटना
बता दें कि बड़े भाई के बेटे की दिल्ली में किडनी के इलाज की खातिर माता पिता बीते 20 दिन से दिल्ली थे। इसी बीच वीर जी को कोरोना हुआ और जंग हार गए। बेहद मिलनसार व्यक्तित्व के धनी वीर जी से जो भी मिला वह कभी भूल नहीं पायेगा।
कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें