भोपाल। MP में संक्रमितों की कुल संख्या 3,03673 हो गई, पिछले 24 घंटों में इस बीमारी से प्रदेश में 15 और व्यक्तियों की मौत हुई है। यही वजह है कि मध्य प्रदेश सरकार ने अब महाराष्ट्र बॉर्डर सील कर दिया है। साथ ही छत्तीसगढ़ से आवाजाही पर भी रोक लगा दी है। इससे पहले कोरोना को गंभीरता से लेते हुए मध्य प्रदेश सरकार ने प्रदेश के चार शहरों में लॉकडाउन लगाने की घोषणा की थी।
मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने आज एक बयान में कहा, 'हमारे पड़ोसी राज्यों में स्थिति बहुत बुरी है, महाराष्ट्र और छत्तीसगढ़ में स्थिति संकटपूर्ण है, हमने महाराष्ट्र की सीमा को सील किया है, छत्तीसगढ़ से आने-जाने पर भी प्रतिबंध लगेगा'
मध्य प्रदेश के चार शहरों में लॉकडाउन लागू
मध्य प्रदेश में एक अप्रैल से पांच अप्रैल तक छिंदवाड़ा और रतलाम में रात दस बजे से सुबह छह बजे तक लॉकडाउन लागू है, वहीं बैतूल में दो अप्रैल की रात दस बजे से पांच अप्रैल की सुबह छह बजे तक और खरगोन में दो अप्रैल की रात आठ बजे से पांच अप्रैल की सुबह छह बजे तक लॉकडाउन है।
इस बीच, मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि महाराष्ट्र के सीमावर्ती जिले छिंदवाड़ा में मरीजों की अधिक संख्या को देखते हुए संक्रमण के प्रभावी नियंत्रण के लिए तीन दिन का लॉकडाउन लगाया गया है। इसके अलावा प्रदेश में रविवार का लॉकडाउन जिन शहरों में पूर्व में रहा है वहां यथावत रहेगा। खरगोन, बैतूल और रतलाम में अधिकारियों के एक-एक दल को भेजा गया है।

Sakoray may Dana Pani all public apnay home,park,Mandir,Majid, gurdwara,charch etc may Rakh saktay Hay
जवाब देंहटाएं