शिवपुरी। नगर के माधवचोक स्थित ख्यातिनाम भज्जू नमकीन सेंटर पर कल एक एटीएम मिला था। संचालक महेश राठौर ने बताया था कि उनको जो एटीएम मिला है वह किसी रमेश शर्मा के नाम का है। जिसे वह कोतवाली में जमा कराने वाले हैं। पहचान बताकर सम्बंधित ले सकते हैं। इस खबर का प्रकाशन मामा का धमाका डॉट कॉम पर किया गया। जिसके बाद मोहनी सागर कोलोनी रमेश शर्मा ने वह एटीएम ले लिया और महेश के साथ हमारी टीम का शुक्रिया अदा किया।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें