शिवपुरी। मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया की पहल पर आज से शिवपुरी में प्रारंभिक लक्षण वाले मरीजों को दवाइयों की किट निशुल्क बांटने का काम चालू हो गया है। जिससे कि इस बीमारी को यही ब्रेक किया जा सकता है। इन दवाइयों में प्रारंभिक लक्षण जैसे सर्दी, जुकाम, गले मे खराश आदि की निम्नलिखित दवाइयां है, जिन लोगों को इन दवाइयों की जरूरत हो कृपया समाजसेवी अमन गोयल से संपर्क कर सकता है।
दवाइयां की डिटेल निम्नलिखित है-
Azithromycin 500Mg -5 tablets
Paracetamol 500mg - 15 tablets
Cetrazine 10 mg -10 tablets
Vitamin C 500 mg -10 tablets

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें