शिवपुरी। शहर में स्थापित किये जा रहे वाटर कूलर की श्रंखला में दसवें वाटर कूलर की स्थापना आज 16 अप्रेल शुक्रवार को हुई। दो बत्ती तिराहे पर राष्ट्रपति से सम्मानित ए एन एम श्रीमति अल्का श्रीवास्तव एवम डॉ संजय ऋषीश्वर के मुख्य आतिथ्य में रोटरी राइजर्स शिवपुरी द्वारा किया गया। कार्यक्रम के मौके पर रोटरी राइजर्स के युवा अध्यक्ष अंकित भसीन, सचिव पोसुष मित्तल, अजय खेमरिया, एसकेएस चोहन आदि मौजूद रहे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें