शिवपुरी। नगर के जानेमाने एडवोकेट विजय तिवारी ने प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड के क्षेत्रीय अधिकारी को नोटिस थमा दिया है। जिसमें तिवारी ने शिवपुरी के बैटरी दुकानदारों पर जल प्रदूषण और वायू प्रदूषण फैलाने की बात कही है और दुकानदारों के विरूद्ध 15 दिन में कार्रवाई करने अल्टीमेटम दिया है। कार्रवाई न होने पर वह माननीय न्यायालय की शरण लेंगे। तिवारी ने नोटिस में लिखा कि शिवपुरी शहर में 100 से अधिक बैटरी की दुकान हैं। जिनके द्वारा दो पहिया एवं चार पहिया वाहनों की बैटरी का क्रय विक्रय और व्यवसाय होता है। नियमानुसार इन्हें बैटरी (प्रबंधन एवं हथालन) 2001 के नियम 7 के अंतर्गत पंजीयन कराना आवश्यक है, लेकिन दुकानदारों के पास पंजीयन नहीं है और इनके द्वारा बैटरी का पानी सड़क पर ही फैला दिया जाता है। जिससे गंभीर जल प्रदूषण एवं वायू प्रदूषण कारित हो रहा है। तेजाव मिश्रित पानी भूमि द्वारा अवशोषित किए जाने से भूमि की उर्वरा शक्ति समूल नष्ट हो रही है तथा इससे उठने वाला धुंआ मानव स्वास्थ्य के लिए हानिकारक है लेकिन प्रदूषण बोर्ड द्वारा इन दुकानदारों के विरूद्ध अभी तक कोई कार्रवाई नहीं की गई है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें