शिवपुरी। नगरीय इलाके में खुले पैट्रोल पम्प भारी भीड़ के जनक बन गए हैं। बाजार बंद है तब भी लोग पेट्रोल, डीजल डलवाकर न जाने किधर जा रहे हैं। बड़ोदि से लेकर माधवचोक व अन्य पम्पो पर भारी भीड़ बनी हुई है। हर दिन 250 के करीब निकल रहे पॉजिटिव मरीजों की संख्या रोकने इन पम्पो को ततकाल बन्द करने की दरकार है। कलक्टर अक्षय सिंह से अपील है कि नगर के बाहरी सीमा को छोड़कर नगरीय अंदर के सभी पम्प 7 मई तक बन्द किये जाने जरुरी हैं। इधर कलक्टर ने कहा कि कल से नगरीय इलाके के सभी पम्प 7 तक बन्द किये जा रहे हैं। इधर जनता की मांग है कि तुरंत पम्प बन्द किये जायें।

कौन सी जनता कि माँग है कि अभी बंद किये जाएँ पेट्रोल पंप, पेट्रोल तो emergency में कम आने वाला साधन है
जवाब देंहटाएंअगर भीड़ कम करानी है तो अनावश्यक जगहों पर कराई जाए।