Responsive Ad Slot

Latest

latest

आप सभी की शुभकामनाएं और आशीर्वाद से जीती कोरोना की जंग: मनोज

रविवार, 25 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
 समाज सेवी मनोज सोनी दम्पति स्वस्थ होकर घर आए, बोले, आजीवन कर्जदार रहूंगा
शिवपुरी। हम सभी एक अत्यंत कठिन दौर से गुजर रहे है। हमारे कई परिवारों में परेशानी चल रही है। मेरा अनुरोध है कि सभी एक दूसरे के लगातार संपर्क में रहे। बिना झिझक अपनी तकलीफ और आवश्यकताएं सांझा करे। यह वक्त भी गुजर जायेगा, दवा से ज्यादा हौसले की जरूरत है। किसी भी परिस्थिति में मनोबल कम न होने दे अपितु दुसरो की हिम्मत बढाये, हम सब एक परिवार है एक दूसरे से बातचीत करे‌ं,  मन हल्का होगा। हम सभी इस परीक्षा में साथ है!
अपनी बात साझा करते हुए संघ के कर्मठ स्वयं सेवक, समाज सेवी,पूर्व पंच ग्राम पंचायत दिनारा लिखते है।कि सैकड़ों मित्रो, समाज सेवियों, पत्रकार मित्रो,प्रशासनिक, स्वास्थ्य विभाग, आचार्य मित्र,  व्यवसाय ी मित्र,रिश्तेदा रो के अलावा, स्थानीय,दूर दराज शुभचिंतकों के प्रत्यक्ष, अप्रत्यक्ष रूप से बात करके हमारी इस संकट की घडी मे आपस मे खैरियत पूछताछ करते रहे।चिकित्सा विशेषज्ञों, से पल पल की जानकारी लेने केबाद, दवाइयों, भोजन पानी की समस्या ओ को तत्काल सुलझाते रहे। हमें संबल प्रदान करते रहे।
अस्पताल मे स्वयं कोरोना से जूझ रहे जागरूक पत्रकार दोस्त विपिन शुक्ला जैसे मित्रो को जानकारी लगी तो मुझे शेर की तरह लडते रहने का संदेश दिया कहा मे और मेरा शेर दोंनो कोरोना की जंग जीतेंगे। मेरे मे दुगुनी उर्जा का संचार हुआ मे पत्नी सहित पूर्व की तरह स्वस्थ हो रहा हू। कैसे भूलूंगा मेरे मित्रो।
श्रीमंत ने स्वयं बात कर ढांढस बधाया।
हमारी क्षैत्र की मुखिया , सभी परिवारो से स्नेह रखने बाली म.प्र.शासन की केबिनेट मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे सिंधिया महाराज सहाब ने भी स्वयं मेरे को उस समय ढांढस बधाया जब मे उनसे रूधे गले से बात करने लगा। उन्होंने स्वयं और उनके कार्यालय  के राजेंद्र जी स्वयं कोरोना संकट मे रहकर मुझ जैसे छोटे व्यक्ति से बात कर अनुलोम बिलोम,कपाल भाटी ,गरम पानी का गरारे करने की  दोतीन बार जानकारी ली।कैसे चुकाऊगा उनका स्नेह।
सरस्वती विघापीठ मे आचार्य रहे, पूर्व जिलाध्यक्ष शिक्षा कर्मीसंघ मनोज सोनी दम्पत्ति को आचार्य मित्रो, पूरा संघ परिवार प्रचारक सहित तनमन धन से हर पल साथ रहे।कैसे भूल जाऊ यह उपकार, आजीवन ऋण अदा नहीं कर सकता।
पिछले कोरोना काल मे गांव गांव आदिवासियों की बस्तियों  मे जाकर बृक्षारोपण, मास्क वितरण, कोरोना बीमारी के प्रति जन जागरण यशवंत जैन पूर्व पार्षद, आदिवासी समाज प्रदेश सचिव, पूर्व जिला पंचायत सदस्य महेश आदिवासी के साथ संयुक्त सामाजिक जन जागरण किया।फल स्वरूप राज्य सभा सांसद प्रोफेसर सुमेर सिंह सोलंकी ने शिवपुरी मे आकर सम्मानित किया।
बहिन बहिनों ई न होते तो शायद हम....
हमारी इकलोती बहिन स्वयंअपने आपको परेशानी मे डालकर हम दोनों को बहिन बहिनो ई असपताल गाडी पर स्वयं बैठालकर भर्ती करवाया।और बहिनोई सहाब के मित्र ने जबरदस्त जोखिम लेकर हाथ पकड कर चिकित्सक परामर्श हेतू साथ ले गए आज भी हमारी सेवा मे लगे है।कैसे चुकाऊ गा कर्ज उपकार।
आजीवन या द रहेगा यह उपकार।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129