शिवपुरी। आज कुछ देर हो चुकी है। हो सकता है ठेले वाले निकल लिये हों लेकिन नगर के आर्य समाज रोड मन्दिर के पास हर सुबह से 10 बजे तक ठेलों की भीड़ जुट रही है। डॉक्टर एसके पुराणिक ने कहा कि रोज ठेले झुंड बनाकर खड़े होते हैं जिन पर ग्राहकों की भीड़ होती है। जबकि ठेले वालों को कॉलोनियों में जाकर सब्जी बेचना आवश्यक है। स्थानीय लोगों ने कहा कि इसी जगह से 100 मीटर के अंदर समाजसेवी प्रमोद गर्ग और पत्रकार वीरेंद्र वसिष्ठ की कोरोना से मौत हो चुकी है। लोगों ने यातायात प्रभारी रणवीर यादव से कहा कि इन्हें कॉलोनियों में भिजवाने का कष्ट करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें