शिवपुरी। नगर में ब्लड डोनेशन के लिये पहचान रखने वाली जय माई मानव सेवा समिति शिवपुरी द्वारा अब एक ओर नई पहल की ओर कदम बढ़ाये जा रहे हैं। शिक्षा को जन जन तक पहुचाने का अनोखा प्रयास करते हुए ऐसे बच्चों के लिये जो पढना तो चाहते है पर आर्थिक रूप से शिक्षा से बंचित रह जाते है। उनके लिए जय माई मानव सेवा समिति निशुल्क ज़ूम एप द्वारा कुछ शिक्षक हायर करेगी। फिर बोर्ड क्लास 10 की मैथ ओर इंग्लिश क्लास की सुविधाएं दी जाएगी तैयारी की जा रही है संपर्क करे।
समिति अध्यक्ष अमित गोयल सेठ 8269312119
समिति कोषाध्यक्ष दीपेश पारीक 8770851340
समिति उपाध्यक्ष त्रिवेंद्र नाथ व्यास
9406507650

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें