शिवपुरी। नगर में बिजली कम्पनी ने अति कर दी है। चंद इलाकों में मेंटिनेंस के नाम पर कई इलाकों की बिजली कटौती की जा रही है। बिजली कम्पनी की नजर में नम्बर एक फीडर विवेकानंद कोलोनी में लगातार बिजली कटौती की जा रही है। कई घण्टों तक बिजली गुल रहना आम बात हो गई है। इधर कोरोना में लोगों को घर में रहना है ऐसे में जिन घरों में इन्वर्टर नहीं हालात खराब हो रहे हैं। जिले के जिमेदार इस ओर तत्काल नजर करें और घोषित के नाम पर घण्टों कट रही बिजली कटौती रोके।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें