भोपाल। कोरोना से फेफड़ों पर आया संक्रमण लोगों की जान लेने पर आमादा है। इस बीच साबित हो चुका है कि योग एक बड़ी तस्वीर बनकर उभरा है। योग तथा प्राणायाम के माध्यम से कोरोना मरीज को लाभ पहुंच रहा है। यही कारण है कि मध्यप्रदेश स्कूल शिक्षा विभाग ने आयुष विभाग के साथ इंडियन योग एसोसियेशन के साथ कोरोना संक्रमित होम आइसोलेशन मरीजों के लिए "योग से निरोग" कार्यक्रम ऑनलाइन जारी करने के निर्देश दे दिए हैं। पंजिकृत योग गुरु इस अभियान से पोर्टल पर पंजीयन कराकर जुड़ेंगे। सीएम शिवराज आज शुरुआत करेंगे। प्रशिक्षक वीडियो, वाट्सअप ओर अन्य माध्यम से मरीजों को नियमित योग कराएंगे। मरीजों के नाम, नम्बर, पते दर्ज होंगे। किर्यान्वयन 23 व 24 अप्रैल से शुरू हो रहा है। जिसमें योग प्रशिक्षको को योग एवम प्राणायाम का मार्गदर्शन दिया जाएगा। जिला स्तर पर सार्थक एप पर पंजीयन होगा। एक योग गुरु 10 और परिवार के सदस्य अधिक हुए तो ज्यादा को योग टिप्स देगा। मरीज की सुविधा अनुसार प्रशिक्षण दिया जाएगा। कुल मिलाकर स्कूल शिक्षा विभाग, एडीएम, आयुष विभाग इस योग से निरोग कार्यक्रम को पूरा कराएंगे। बाबा रामदेव की इस कदम से याद आ गई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें