कॉलेज में छात्राओं की विभिन्न समस्याओं को लेकर विद्यार्थी परिषद की छात्राओं ने सौंपा प्रचार्य को ज्ञापन
शिवपुरी। आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी की छात्राओं द्वारा पीजी कॉलेज में गर्ल्स कॉमन रूम की विभिन्न समस्याओं, वाशरुम की सुचारू रूप से साफ सफाई व पानी की समस्या व सेनेटरी वेंडिंग मशीन के सुधार, हेतु ज्ञापन दिया गया। जिसमे अनुप्रिया तंवर ने बताया कि अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद सदैव छात्राओं के हितों की बात करती आई है और कॉमन रूम से संबंधित विभिन्न समस्याओं को समय-समय पर उठाती रही है इसी बीच जब कुछ दिनों से गर्ल्स कॉमन रूम की विभिन्न समस्याओं की शिकायतें आ रही थी जिन को देखते हुए आज अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद की गर्ल्स ने मिलकर शासकीय पीजी कॉलेज के प्राचार्य महेंद्र जाटव को ज्ञापन सौंपा जिसमें मांग की गर्ल्स कॉमन रूम में खराब पड़ी सेनेटरी वेंडिंग मशीन को जल्द से जल्द ठीक करवाया जाए उसमें पड़ा फर्नीचर भी जर्जर हालत में है उसे मैं भी सुधार किया जाए एवं पेयजल आदि की उचित व्यवस्था की जाए। जिसमें मुख्य रूप से प्रांत छात्रा प्रमुख अनुप्रिया तवंर, जिला sfs प्रमुख मनसिखा गोयल, सीमा ओझा, छाया शर्मा, रीतिका परमार, साक्षी चौहान ,नीराली इत्यादि एक सैकड़ा छात्राएं उपस्थित रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें