गुना कोतवाली पुलिस की सफलता
गुना। पुलिस अधीक्षक राजीव कुमार मिश्रा के आदेशानुसार अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक टी एस बघेल एसडीओपी आकाश अमलकर के कुशल मार्गदर्शन में गुना मे अपराधों की रोकथाम तथा अपराधियों की लगातार धरपकड़ की जा रही है
गुना पुलिस अधीक्षक श्री राजीव मिश्रा को जरिए मुखबिर सूचना मिली कि जिला बदर का आरोपी राहुल वसौढ पुत्र रामबाबू बसौढ 21 साल निवासी पुरानी छावनी गुना पुरानी छावनी में ही कहीं घूम रहा है जिला बदर के आरोपी की सूचना मिलने पर तत्काल गुना पुलिस अधीक्षक ने कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा को तत्काल उक्त व्यक्ति की धरपकड़ करने के निर्देश दिए कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा ने जिला बदर राहुल बसोढ को पकड़ने के लिए टीम उप निरीक्षक अमित अग्रवाल के नेतृत्व में रवाना की टीम के पुरानी छावनी पहुंचने पर एक व्यक्ति पुलिस टीम को देखकर भागने लगा जिसे घेराबंदी कर टीम ने पकड़ा पकड़े गए व्यक्ति से उसका नाम पता पूछने पर उसने अपना नाम राहुल बसौढ पुत्र रामबाबू बसौढ निवासी पुरानी छावनी बना होना बताया उक्त व्यक्ति को श्रीमान जिला मजिस्ट्रेट महोदय गुना द्वारा प्रकरण क्रमांक 4 /जिला बदर/2020 दिनांक 6/8/2020 को गुना भोपाल राजगढ़ शिवपुरी विदिशा अशोकनगर की सीमा से 1 वर्ष के लिए जिला बदर किया गया था जिला बदर के आरोपी राहुल की तलाशी लेने पर किसी उसके कब्जे से एक 315 बोर का कट्टा व एक जिंदा राउंड मिला कट्टा व जिंदा कारतूस को तत्काल मौके पर जप्त किया गया वह राहुल को गिरफ्तार किया गया राहुल बसौढ का यह कृत्य 25/27 आर्म्स एक्ट व 14 मध्यप्रदेश राज्य सुरक्षा अधिनियम के तहत आने से उसके विरुद्ध थाना कोतवाली में अपराध क्रमांक 313/ 21 पंजीबद्ध विवेचना में लिया गया है तथा आरोपी को गिरफ्तार कर न्यायालय पेश किया गया जहां से उसे न्यायिक हिरासत में भेज दिया गया है। उक्त कार्यवाही में कोतवाली टीआई उमेश मिश्रा , उपनिरीक्षक अमित अग्रवाल, प्रधान आरक्षक रमेश शर्मा ,प्रधान आरक्षक अवधेश पांडे , आरक्षक भानु रघुवंशी ,आरक्षक लक्ष्मीनारायण धाकड़, महिला आरक्षक प्रगति राजपूत की महत्वपूर्ण भूमिका रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें