जिंदगी बचाने की जंग में हम सब संग में मुहिम के तहत गांव गांव में लोगो को जागरूक किया शक्तिशाली महिला संगठन की टीम ने
शिवपुरी । कोरोना से गांव वालों को बचाने के लिए एवम् उनको साबुन से हाथ धोना एवम् मास्क जरूर पहनना ये बात शक्तिशाली महिला संगठन द्वारा चलाये जा रहे कोरोना जागरूकता अभियान जिंदगी मिलेगी ना दोबारा के अन्तर्गत शिवपुरी जनपद के गांव-गांव जाकर लोगों को कोरोना महामारी एवं वैक्सीनेशन के लिए लगातार जागरूक किया जा रहा है। लोगों को यह समझाया जा रहा है कि कोरोना से बचने का पहला उपाय मास्क एवं सामाजिक दूरी है वही दूसरा उपाय वैक्सिन को लगवाना है।
टीम के द्वारा अभियान के साथ ही गांव में कोरोना के जांच एवं वैक्सिनेशन का विवरण भी लिया जा रहा है। 21 गांव मेें किये गये अध्ययन में अभी तक निकलकर आया है कि इन गांव की 50 हजार से अधिक आबादी में मात्र 2 से 3 प्रतिशत व्यक्तियों के द्वारा कोरोना की जांच करायी गयी है वही 45 साल से ऊपर के लगभग 60 प्रतिशत लोगों के द्वारा कोरोना से बचाव के लिए वैक्सिन लगवायी गयी है संस्था के कार्यक्रम समन्वयक रवि गोयल ने बताया कि जिंदगी बचाने की जंग में हम सब संग में मुहिम बहुत जोर शोर से सुपोषण सखी न्यूट्रीशन चैम्पियन एवम् टीम के द्वारा 21 गांव में चलाई जा रही है सबसे अच्छी बात ये है कि इन सभी गांव में संस्था द्वारा जागरूकता अभियान के कारण यहां लोग काफी जागरूक है नियमित साबुन से हाथ धो रहे है एवम् बिना मास्क के घर से बाहर नहीं निकलते एवम् इन गांव में बाहर के लोगो से सामाजिक दूरी बनाकर चलते है जिससे कि गांव में कोरो ना का संक्रमण ना फैले। इस कार्य में सुपोषण सखी नीलम प्रजापति , रचना लोधी, अंगूरी आदीवासी , दयमंती आदीवासी न्यूट्रीशन चैम्पियन सोनम शर्मा, रौनक लोधी , राकेश राजे, साहब सिंह धाकड़, पूजा शर्मा, कमलेश कुशवाहा, कमलेश जाटव घर घर जाकर लोगों को जागरूक कर रहे है एवम् जिंदगी बचाने की जंग में हम सब संग में मुहिम में अहम भूमिका निभा रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें