मां जानकी सेना संगठन कोरोना मरीजों के नाम 1 मई को करेगी 350 वां महासुंदरकांड
हजारों की संख्या में लोग प्रभु से सुंदरकांड के माध्यम से करेंगे कोरोना महामारी खत्म करने की प्रार्थना
शिवपुरी। कोरोना वायरस का संक्रमण भीषण से भीषणतम स्थिति तक पहुंच रहा है ऐसे में सभी ओर से प्रयास किए जा रहे हैं कि इस महामारी को कैसे भी करके रोका जा सके इसी क्रम में शिवपुरी शहर का सबसे ऊर्जावान संगठन मां जानकी सेना संगठन 1 मई शनिवार को अपना 350 वा सुंदरकांड कोरोना मरीजों के नाम करने जा रहा है जिसे महासुंदरकांड का नाम दिया गया है। इसमें इस बार संगठन के अलावा लोगों से भी आह्वान किया गया है कि वह भी इस घर-घर आयोजन श्रृंखला में जुड़े जिससे हजारों-लाखों की संख्या में प्रार्थना प्रभु के कानों तक पहुंचे और इस वैश्विक कोरोना महामारी से लोगों को निजात मिल सके। महासुंदरकांड के बारे में जानकारी देते हुए जानकी सेना संगठन के अध्यक्ष विक्रम सिंह रावत ने बताया कि कोरोना जैसी वैश्विक महामारी के बीच संगठन द्वारा पिछले लगभग 7 वर्षों से सुंदरकांड का आयोजन कराया जाता रहा है, और साथ ही समाज सेवा एवं पर्यावरण संरक्षण की क्षेत्र में भी महत्वपूर्ण कार्य किए हैं,जिसमें हजारों की संख्या में लोगों ने भाग लेकर धर्म लाभ प्राप्त किया है, इस बार हमारा जिला और प्रदेश ही नहीं अपितु पूरे देश भर के जन-जन से आग्रह है कि वह भी हमारे साथ इस कार्य में आगे आए। उन्होंने बताया कि करना यह है कि 1 मई शनिवार को सुबह 8 बजे से शाम के 8 बजे तक सभी लोग अपने घरों में सुंदरकांड करें और अखिल ब्रह्मांड नायक प्रभु श्रीराम से प्रार्थना करें कि वह जल्द ही इस महामारी से छुटकारा दिलाएं। हमारे संगठन का संपूर्ण विश्वास है कि अखिल ब्रह्मांड नायक प्रभु श्री राम सब कुछ ठीक करेंगे लेकिन इसमें सभी लोगों का सहयोग अति आवश्यक है कहते हैं कि प्रार्थना से बड़ी दुनिया की कोई ताकत नहीं है और इस बार का सुंदरकांड प्रार्थना के रूप में ही किया जा रहा है। जिससे इस कोरोना महामारी से मुक्ति मिले और आमजन को पुनः भरपूर सुख और समृद्धि प्राप्त हो।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें