परम आदरणीय,
श्री शिवराज सिंह जी चौहान,
मुख्यमंत्री, महोदय,
मध्य प्रदेश शासन।
भोपाल।
सादर प्रणाम,
आज के कोरोना महामारी के इस मुश्किल भरे दौर में ,हर कोई परेशान हैं,सभी डरे हुए हैं,सहमे हुए हैं,घबराये हुए हैं,कि खुदा ना खासता कोविड की जद में न आ जाएं।
आमजन तो आमजन डाक्टर भी इस महामारी से बच नहीं पा रहे हैं। गंभीर बात यह है कि जो जीवनदाता हैं, जो सबकी जान अपनी जान पर खेलकर ,बचा रहे हैं उनके लिए भी यदि उपचार न मिल सके तो चिंता की बात है।
डा खालिद जो खुद छिंदवाड़ा जिले में एक कोविड केन्द्र में पदस्थ थे संक्रमित होने पर उन्हें ही चिकित्सीय सुविधा नहीं मिल सकी और एक युवा डाक्टर,एक पति एक परिवार का चिराग असमय ही बुझ गया।
उनकी डाक्टर पत्नी ने भी जिम्मेदार लोगों से अपने पति के इलाज के लिए गुहार लगाई किन्तु सब बेकार।
यहां हम आपसे सादर प्रार्थना करते हैं कि शासन कोरोना योद्धाओं को तो कम से कम इलाज के लिए हर अस्पताल में 5/10 बेडस छमतानुसार रिजर्व रखें और फ्री इनका इलाज हो ,निजी अस्पतालों में जो भी खर्च हो वो सरकार वहन करे।
सादर प्रेषित:
डा निसार अहमद (सेवानिवृत्त शिशु रोग विशेषज्ञ, जिला अस्पताल शिवपुरी) अध्यक्ष आइएमए, शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें