Responsive Ad Slot

Latest

latest

लोग राजी तो अब वेक्सीन फिनिश

शनिवार, 3 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोरोना के चढ़ते पारे के बीच जब लोग वेक्सिनेशन के लिये तैयार हो गये तो अब जिले में वेक्सीन खत्म हो गई है। इसे लेकर हड़कम्प मच गया है। जैसे ही वेक्सीन खत्म हुई जागरूक लोग आगे आने लगे पत्रकार अशोक अग्रवाल ने सीएम शिवराज और सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को ट्वीट किया तो इधर बीजेपी नेता धेर्यवर्धन शर्मा ने कलक्टर अक्षय से लेकर सीएमएचओ को वाट्सएप कर दिया। शर्मा ने वेक्सीन की बेहतर व्यवस्था का रोड मैप भी प्रशासन को सुझाया है। 
-
अग्रवाल ने किया ट्वीट
ये कलक्टर को लिखा
मान. कलेक्टर महोदय संज्ञान लें..
शिवपुरी जिले में कोरोना वेक्सीन खत्म,लोग हो रहे परेशान,यंहा से वँहा भेजा जा रहा है,कंही भी नही है वेक्सीन,जिला चिकित्सालय से भेजा कमलागंज,कमलागंज से मेडिकल कॉलेज कंही भी नहीं है वेक्सीन।
लोगों में आक्रोश।
जिला टीकाकरण अधिकारी ने स्वीकारा, वेक्सीन हुई खत्म,उनका कहना है ऊपर से निर्देश है कि जब तक स्टॉक खत्म नही तब तक नही मिलेगी वेक्सीन।
सीएमएचओ नहीं उठा रहे फोन, शायद विजी होंगे।
-
शर्मा ने ये किया मेसेज
कलेक्टर और मुख्य चिकित्सा एवं स्वास्थ्य अधिकारी को व्हाट्सअप पर पत्र लिखकर कोविड टीकाकरण की खबर पर एडवाइजरी जारी करने की माँग की।
-
एक दिन पहले भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता ने लगवाया कोविड का टीका
गुड फ्राइडे की सरकारी छुट्टी के दिन  शिवपुरी मेडिकल कॉलेज मे जाकर भाजपा के प्रदेश प्रवक्ता पैनलिस्ट एवं प्रदेश कार्य समिति सदस्य धैर्यवर्धन ने  कोविड का टीका लगवा लिया । इस अवसर पर धैर्यवर्धन ने अपनी प्रतिक्रिया मे कहा कि कोई भी दिन हमारे लिए गुड तभी होता है जब उस दिन हम कोई नेक काम करें ।
उन्होंने बताया कि उनके मित्रों की  टोली ने साथ मे ही यह वैक्सीन संस्कार कराया ।
जो लोग टीका लगवाने मे रह गए उनको भी आग्रह करके  भेज रहे हैं।
भाजपा के वरिष्ठ नेता धैर्यवर्धन के अनुसार मेडिकल कॉलेज मे बिजली कटौती मे भी वहाँ का स्टॉफ पूरी शिद्दत और मुस्कुराहट के साथ अपने मोबाइल से रजिस्ट्रेशन कर रहा था ताकि आगन्तुक नागरिको को वापिस न जाना । धैर्यवर्धन् ने सभी स्वास्थ्य कर्मचारियो का उनकी टेबल पर जाकर अभिनन्दन और धन्यवाद ज्ञापित  किया  है । उन्होंने यह भी कहा कि लाइट का प्रॉपर बैक अप न होने पर मैं इस सम्वन्ध मे मेडिकल कॉलेज के अधिष्ठाता से जरूर पूछूंगा।
मोदी जी ने छुट्टी के दिनों मे भी टीकाकरण कार्य को जारी रखने के निर्देश दिए हैं फिर क्या शनिवार, क्या इतवार । अंबेडकर जयंती, गुडी पडवा  हो या अन्य कोई शासकीय अवकाश के दिनों मे भी अस्पताल जाइये और खुद को सुरक्षित कीजिये।
पहले डोज के बाद दूसरा डोज अब 42 से 55 दिनों के अंदर लगेगा । दूसरा डोज लग जाने के बाद भी लगभग 45 दिनों तक विशेष बचाव करना होगा क्योंकि इतने दिनों मे ही शरीर मे कोरोना के विरुद्ध एंटीबॉडी तैयार हो पाती है । भाजपा नेता धैर्यवर्धन ने कहा कि बारिश के पहले के तीन महीने बेहद मह्त्वपूर्ण है । जब लोग इस महीने मे टीका लगवा लेंगे तब जाकर तीन महीने बाद वे सुरक्षा घेरे मे आ सकेंगे। उन्होंने कहा कि यह बहुत बड़ी बात है कि रिकॉर्ड समय मे वेक्सीन बनाकर अब तक कई करोड़ लोगों को लगाया जा चुका है। देश की जम्बो जनसंख्या को निशुल्क वेक्सीन के दायरे मे लाना उल्ल्र्ख्नीय और अभिनन्दन योग्य कदम है । उनके साथ खुशवन्त गौड, कुलदीप भार्गव, राजेश मिश्रा, नरेश मिश्रा, रवि समाधिया आदि ने टीका लगवाया।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129