शिवपुरी। ग्राम रायश्री की सुनीता कुशवाह ने कुछ देर पहले जिला अस्पताल की चौखट पर लाड़ो को जन्म दे दिया। मौके पर मौजूद लोगों ने बताया कि अंदर से स्टाफ को बुलाया की एम्बुलेंस से आई प्रसूता को पीड़ा हो रही है जल्दी आ जाइये लेकिन कोई नहीं आया नतीजे में केम्पस में ही असुरक्षित प्रसब हो गया। हालांकि बाद मे महिला को अंदर ले जाकर केयर शुरू की।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें