शिवपुरी। एक बेटी के फोन पर जब कोरोना के बीच भोजन की परेशानी सामने आई तो नगर की गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी और पंजाबी परिषद ने निर्णय किया है कि वह अपने ही समाज के बीच जरुरतमन्द को भोजन, फल, दूध उपलब्ध कराएंगे। जानकारी देते हुए बताया कि सभी सम्मानीय सदस्यो नमस्कार (धन गुर नानक) वाहे गुरू जी के चरणो मे अरदास है की आप ओर आप सभी के परिवार सकुशल हो। अभी शाम को हमारे पंजाबी परिषद के परिवार की एक बच्ची का फोन आया उसका एक विचार आप सभी के सामने रख रहा हू। करोना के इस भयानक समय में बहुत से परिवार ऐसे हैं, जिनमें महिलाओ को करोना होने के कारण उस परिवार के बाकी मेम्बरो के सामने खाने की समस्या आ रही है।
इस समस्या को जानने के बाद गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी के प्रधान एवं पंजाबी परिषद के अध्यक्ष एवं महा सचिव के साथ विचार करने के बाद यह निर्णय लिया गया है कि गुरुद्वारा प्रबंधक कमेटी एवं पंजाबी परिषद मिलकर ये अपने समाज के लोगों के बीच यह सेवा प्रारम्भ करेगे।
आप सभी से निवेदन है कि अगर किसी परिवार को खाना, फल या दूध आदि किसी भी तरह की जरुरत हो वो इन नम्बरो पर सम्पर्क कर सकते हैं।
सारा सामान समाज के ही लोगों के घर तक पहुंचाने की व्यवस्था की जायेगी।
सुरिदर सिंह गिल 9340321341,
सुनील भुगडा 9926216230,
संजय ढींगरा 7000757389,
सुरिदर सिह (बॉबी) 9926201997

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें