Responsive Ad Slot

Latest

latest

'बूंद बूंद को तरसते जन', 'इधर' 'हजारों गेलन फैलती' 'मड़ीखेड़ा'

सोमवार, 26 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
बड़े अधिकारी लगे कोरोना से जंग में मड़ीखेड़ा के जिमेदारों को फिक्र नहीं
- 3 दिन से पुराने बस स्टैंड तो 4 दिन से महावीर पैथोलोजि गली में हजारों लीटर बेकार बह रहा पानी
शिवपुरी। नगर की जनता बूंद बूंद पानी के लिये परेशान है तो दूसरी तरफ हजारों गेलन मड़ीखेड़ा का सड़क पर बहना संमझ से परे है। कलक्टर एसपी व अन्य अधिकारी कोरोना से जंग लड़ रहे हैं। लेकिन जिन कंधों पर मड़ीखेड़ा सवार है वे लापरवाही बरत रहे हैं। कोई मोनिटरिंग नहीं करते नतीजे में सड़कों तकघरो में पानी बहकर भरता रहता है। भला हो सजग जन का जो हमे अनमोल पानी के बेकार बहने की जानकारी देते हैं। 
ये दो जगह पर फैलता है पानी
1- नगर के पुराने बस स्टेंड पर बीते तीन दिन से लीकेज से मड़ीखेड़ा का पानी गड्ढों में होकर नाले में जा रहा है। कोई देखने वाला नहीं। देखिये वीडियो। -

2- महल कॉलोनी में 4 दिन पहले हमने हजारों लीटर मड़ीखेड़ा के पानी की बर्वादी लिखी थी। आज भी यही हाल है। महावीर पैथोलॉजी के पास अग्रवाल सेल्स की गली में मड़ीखेड़ा की लाइन से हर दिन हजारों गेलन पानी बहता देखा जा सकता है। देखिये वीडियो।

टेस्टिंग के नाम पर बर्वादी
इधर बस स्टैंड की जल बर्वादी का तो पता नहीं लेकिन महल कॉलोनी की जल बर्वादी को लेकर मड़ीखेड़ा योजना प्रभारी नपा के इंजीनियर सचिन चौहान का कहना है कि नई लाइन डालकर लीकेज, लाइन साफ करते हैं। वही प्रक्रिया चल रही है। लेकिन इस तरह से पानी बर्वाद करना कहाँ तक उचित है।
( Hide )
  1. जबाबदारों केकानो में जूं भी नही रेंगती। विकाश के फर्जी मसीह बने बैठे है। 13 साल हो गए योजना को। लेकिन धरातल पर फैल है।

    जवाब देंहटाएं

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129