Responsive Ad Slot

Latest

latest

बिछुआ धमाका: मॉल का कर्मचारी निकला पॉजिटिव फिर भी खुल रहा मॉल, चंदू की मिठाई भी बिक रही दम से

शुक्रवार, 2 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोरोना पॉजिटिव मरीजों से फीडबैक पूरी तरह नहीं लिया जा रहा। वे कहाँ काम करते हैं और किसके संपर्क में आये यह पूछताछ नहीं की जा रही। अगर स्वास्थ्य महकमे के अधिकारी हमारी बात को गलत ठहराए तो हम दो उदाहरणों से इस बात की पुष्टि कर रहे हैं। बता दें कि नगर की जवाहर कॉलोनी में दो दिन पहले एक परिवार के 2 सदस्य पति, पत्नी पॉजिटिव आये हैं। उनके साथ पिता भी रहते हैं जो नीलगर चौराहा स्थित चंदू हलवाई की दुकान पर नोकरी करते हैं। वे घर में दो लोगों के पॉजिटिव होने पर आज भी हलवाई की दुकान पर गए हैं। जबकि दूसरा पॉजिटिव आया युवक माधव चोक स्थित बड़े मॉल पर नोकरी करता है। लेकिन दोनों ही जगह पर किसी के सेम्पल या कन्टेन्टमेंट जॉन बनाने के कदम नहीं उठाये गए। हमें उन दोनों से कोई शिकायत नहीं भगवान उन्हें जल्द स्वस्थ करे लेकिन एहतियाती कदम ना उठाया जाना पूरी तरह गलत है।
दी जानकारी तो बोले पुलिस में लिखाओ रिपोर्ट
जिला अस्पताल के कोरोना हेल्पलाइन पर जब नगर के समाजसेवी मुकेश त्यागी ने इन दोनों बातों की जानकारी दी तो सुनवाई की जगह उन्हें पुलिस में रिपोर्ट लिखाने की सलाह दे दी गई। 
आंगनबाड़ी कार्यकर्ता नहीं कर रहे सर्वे
पहले जब कोरोना की घेराबंदी की गई तब आंगनबाड़ी कार्यकर्ता सर्वे करते थे। जुकाम, खासी आदि लक्षण वालों की जानकारी समय पर मिलने से उनका चेकअप समय पर होता था। जो इस बार स्वास्थ्य विभाग नहीं कर रहा।
संभल जाइए हालात विकराल
प्रदेश में कोरोना के हालात बेकाबू होते जा रहे हैं। 27 दिन में 24 हजार मरीज मिल चुके। इनमे से 82 की जान चली गई है। टेस्ट आधे होने पर भी कोरोना रफ्तार पकड़े हुए है। 11 जिलों में रात का कर्फ्यू लागू है। 
भोपाल के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन रुकी, 2 की मौत
इधर भोपाल जेपी अस्पताल के कोविड वार्ड में ऑक्सीजन की सप्लाई रुकने से 2 मरीजों ने बीती रात दम तोड़ दिया। 50 साल की रामरती अहिरवार, सीबी मेश्राम दोनों के परिजनों ने ऑक्सीजन सप्लाई रुकने से मौत की बात कहीं। हालांकि सिविल सर्जन डॉक्टर राजेश श्रीवास्तव ने इनकार किया। कुलमिलाकर हालात विस्फोटक हो चले हैं। 
पीएससी परीक्षा स्थगित, 10, 12वी आगे बढाने पर विचार
इधर कोरोना के चलते एमपी पीएससी परीक्षा स्थगित हो चुकी। जबकि 10, 12 बोर्ड परीक्षाओं को आगे बढ़ने पर सरकार फैसला ले सकती है। 
क्रिकेट के भगवान सचिन अस्पताल में भर्ती
क्रिकेटर सचिन तेंदुलकर 5 दिन पहले पोजोटिव आये थे जिनको होम आइसोलेशन में रखा था सब अस्पताल में भर्ती किया गया है। उन्होंने दुआओं के लिये फेन्स को शुक्रिया कहा। 

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129