भोपाल। सेवा निवर्त जस्टिस नारायण सिंह आजाद की कोरोना ने जान ले ली। आप शिव पुरी में रहकर पढ़े और जस्टिस बने। इसके पूर्व अनिल सक्सेना एडवोकेट के पिता के जूनियर भी रहे थे। तो दूसरी तरफ़ शिवपुरी की पूर्व डीजे रेणु शर्मा कोरोना से भोपाल अस्पताल में जंग लड़ रही हैं। उनके शीघ्र स्वास्थ्य लाभ की कामना करते हैं। जबकि नारायण जी के परिवार को इस्वर यह दुख सहन करने की शक्ति दे। उनकी पत्नी चिरायु भोपाल में भर्ती हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें