जिला पंचायत के अनुभवी सीईओ एच पी वर्मा की फिलीडिंग भी रंग ला रही है। नगर के साथ जिले के ग्रामीण स्तर पर उनकी टीम ने झंडे गाड़ दिए हैं। ग्राम से ग्राम निकासी बन्द, बाहर से आने वालों की जांच, उपचार के साथ लॉक डॉउन से बेरोजगारों को कम भी मनरेगा से सीईओ वर्मा की टीम ने दे रखा है। इसके अलावा राशन, भोजन के प्रबंध भी वर्मा ने मंत्री सिंधिया, कलक्टर अक्षय की अगुआई में चाक चौबंद कर रखे हैं। योद्धा बने वर्मा जी आपको कोटि कोटि बधाई।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें