शिवपुरी। जिला पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट संघ शिवपुरी की अध्यक्ष श्रीमती रंजना देवी धांडे ने जानकारी देते हुए बताया कि श्रीनगर कश्मीर में आयोजित नबी राष्ट्रीय पेंचक सिलाट मार्शल आर्ट की प्रतियोगिता में मध्य प्रदेश का प्रतिनिधित्व करते हुए जिला शिवपुरी के तीन खिलाड़ियों ने 3 सिल्वर मेडल जीत कर शिवपुरी जिले को एवं टीम के साथ गए अपने को हितेंद्र सिंह डं।डे का नाम रोशन किया।
खिलाड़ी
(१) रिधिमा डांडे-(सिल्वर मेडल) (२) निविदिता सेजवार -(सिल्वर मेडल) (३) पवित्रा महोबिया-
(सिल्वर मेडल)
मध्यप्रदेश पेंचक सिलाट एसोसिएशन के अध्यक्ष अबरार खान सर महासचिव अभय श्रीवास तात्या टोपे फिजिकल कॉलेज शिवपुरी के प्राचार्य श्री जगदीश मकवाना सर श्री आर के सर सलामत सर शकील सर आदि ने बधाइयां दी ...

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें