शिवपुरी। कोरोना संकट की आपात स्थिति में राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ जिला शिवपुरी कोरोना से जंग लड़ रहा है।
तन मन समर्पण के साथ सेवा कार्य कर रहा है। मानस भवन व अस्पताल कोविड परिसर में स्वयंसेवकों की टोलियां पूरी तरह से सेवा कार्य में जुटी हुई हैं। डॉक्टरों के साथ कार्य सहयोग की भूमिका हो या मरीजों के परिजन को परामर्श- गाइडेंस देने में हो। चाहे व्यवस्था बनाने में हर सहयोग हर संभव तरीके व पूरी श्रद्धा से स्वयंसेवक कर रहें है। "देश हमें देता है सब कुछ हम भी तो कुछ देना सीखे" इस भाव के साथ आज पूरे देश भर में स्वयंसेवक सेवा कार्य मैं लगे हुए हैं आप सभी स्वस्थ रहें ईश्वर से यही मंगल कामना है संकट की घड़ी है सबको संभल कर, एक दूसरे को संभाल कर एक दूसरे का हौसला बढ़ाना है।
"एक दूसरे सहयोग के लिए हमेशा तत्पर रहें, इस भाव से काम करना है। आप और हम जिस रूप मैं भी दूसरों के काम आए। सलाह, सहयोग, परामर्श, समपर्ण करना है और लगना है। जय हिंद। भारत माता की जय।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें