शिवपुरी। हमारी मुहिम से अब तक सैकड़ो लोग जुड़ चुके हैं। लगातार लोग सामने आ रहे हैं। इसी क्रम में अब पशु रक्षक संघ भी मैदान में आया है। पक्षियों के लिए दाना पानी हेतु सकोरा रखने की शुरुआत कर दी है।
शहर के युवाओं द्वारा बेजुबान बेसहारा जानवरों की भोजन व्यवस्था एवं उनके स्वास्थ संबंधी परेशानियों को दूर करने हेतु प्रयास कर रही संस्था पशु रक्षक संघ लगातार इस हेतु कार्य कर रही है उनके द्वारा भी विभिन्न पशुओं के साथ अब चिड़ियों को दाना पानी हेतु सकोरे रखने की मामा का धमाका डॉट कॉम की सकोरा मुहिम को बल प्रदान किया जा रहा है। युवाओं के जोश को हृदय से सलाम।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें