चौरासी क्षैत्र महिला सभा ने धार्मिक आस्था का केन्द्र श्रीइच्छा पूर्ण गणेश मंदिर पर महिलाओं के बीच मनाया रंगपंचमी का त्योहार
शिवपुरी। चौरासी क्षैत्र गहोई वैश्य महिला सभा अध्यक्ष ज्योति अनिल डेंगरे ने गहोई समाज की महिलाओं के साथ धार्मिक आस्था का केंद्र श्री इच्छा पूर्ण गणेश मंदिर पोहरी मे गहोई समाज की महिलाओं के साथ धार्मिक भजनों को गाकर, हर्ष उल्लास के साथ धूमधाम से रंग, गुलाल लगाकर, शुभकामनाएं एवं बधाइयां देकर रंगपंचमी उत्सव मनाया।इस अवसर पर महिला सभा की मंत्री तरूणा नीखरा ने सत्यनारायण भगवान की कथा करवाकर सभी के स्वस्थ, सुखी रहने की भगवानश्री गणेश, जी एवं भोलेनाथ से आराधना प्रार्थना कर प्रसाद वितरण किया।रंगपंचमी उत्सव मे शामिल होने बाली महिलाओं मे अनीता सेठ, सुनीता कनकने, बबीता रावत, सीमा चऊदासहित महिलाएं उपस्थिति रही।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें