शिवपुरी। ईश्वर इंडेन गैस सर्विस के मालिक कृष्ण गोपाल गोयल के सुपुत्र राहुल (विक्की) ने आज एक ऑक्सीजन कंसेंट्रेटर जिला चिकित्सालय को भेंट किया। सबसे पहला सिलेंडर उनकी तरफ से आज आ गया। यह जिला अस्पताल में मरीजों की जान बचाएगा। नेबुलाइजर के साथ फूल ऑटोमेटिक कंस्ट्रेटर राहुल ने भेंट किया है। बता दें कि राहुल को समाजसेवा का फन अपने पिता कृष्ण गोपाल गोयल से विरासत में मिला है। जब नगर के लोग कंस्ट्रेटर की व्यवस्था में दिन रात लगे हैं ऐसे में राहुल की यह भेंट तारीफ काबिल है। सुसंगत का अनुसरण आप भी कर सकते हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें