सिंधिया स्कूल के छात्र रहे बीआरसी अंगद कर्तव्य परायण की बना चुके पहचान
शिवपुरी। वैसे तो ज़िले में कई कोरोना योद्धा फर्ज निभा रहे हैं। इन्हीं में शामिल बीआरसी अंगद सिंह तोमर भी एक हैं। जो फोरलेन स्थित मुड़खेड़ा टोल पर तैनात किये गए हैं। शिवपुरी बीआरसीसी अंगद सिंह तोमर सिंधिया स्कूल के अनुशासन में पढ़े हैं। यही कारण है कि वह अपने दायित्वों को लेकर अलग ही पहचान बना चुके हैं। वे विगत 1 माह से अपनी ड्यूटी कोरोना योद्धा के रूप में मुड़ खेड़ा टोल नाके पर दे रहे हैं। मुड़खेड़ा टोल नाका प्रभारी के रूप में टोल से जो जिले में गाड़ी प्रवेश कर रही है उनकी लगातार इंट्री अपनी टीम के साथ करवाकर जानकारी वरिष्ठ अधिकारियों को प्रेषित कर रहे हैं। इसके अलावा शिवपुरी नगर पालिका क्षेत्र में 17, 19 और 22 अप्रैल को शासकीय एवं अशासकीय विद्यालयों में वैक्सीनेशन सेंटर बनाए गए थे। उन्होंने अपने कार्यालय की टीम (बी ए सी, बीजीसी, एमआरसी एवम सीएसी ) के साथ बीएलओ साथी शिक्षकों के साथ मिलकर वैक्सीनेशन का कार्य सफलतापूर्वक संपन्न कराया। जिससे अनेक लोग लाभान्वित हुए वहीं शासकीय अशासकीय संस्थाओं में समस्त व्यवस्थाओं का ध्यान रखते हुए कोविड-19 का पालन करते हुए कलेक्टर के निर्देश के पालन में एवं टीकाकरण अधिकारी डॉ संजय ऋषीश्वर के निर्देशन में व जिला शिक्षा अधिकारी दीपक पांडे के मार्गदर्शन में टीकाकरण को सफल बनाया। कलेक्टर अक्षय सिंह के निर्देश के पालन में हेमन्त ओझा के अस्पताल निर्माण ने सहयोग करने के साथ कोविड सेंटर 3 घंटे में तैयार करने में अपना पूर्ण सहयोग प्रदान किया। विगत वर्ष भी जब कोरोना संकट आया था तब भी शिवपुरी बीआरसीसी द्वारा इसी तरह की कई कार्य सामाजिक संस्थाओं का सहयोग लेकर किए गए थे साथ ही अपनी ड्यूटी को पूर्ण ईमानदारी व निष्ठा के साथ पूर्ण किया था।

👍Great job👍👏👏👏🙏
जवाब देंहटाएं