Responsive Ad Slot

Latest

latest

बैंक महाप्रबंधक और प्रशासक की अनुकरणीय पहल

गुरुवार, 22 अप्रैल 2021

/ by Vipin Shukla Mama
सहकारी कर्मचारियों को मदद की ऑक्सीजन
छिंदवाड़ा।  कोरोना के बढ़ते दुष्प्रभाव के बीच इन दिनों सहकारी बैंक और समिति के कर्मचारी भले ही शासन की 
फ्रंट लाइन वर्कर की सूची में शामिल नहीे है परंतु ये भी सत्य है कि कोरोना काल में सहकारी बैंक और उसकी समितियों के कर्मचारी लगातार जान हथेली में लेकर गेंहू उपार्जन, राशन वितरण जैसे अन्य अनेक महत्वपूर्ण कार्य कर शासन की सुविधाओं और व्यवस्था को लोगो तक पहुंचाने में पीछे नहीं हट रहे है ऐसी स्थिति में कर्मचारियों के संक्रमित होने की घटनाओं को देखते हुए जिला सहकारी बैंक के महाप्रबंधक कृष्ण कुमार सोनी, बैंक के प्रशासक जी एस डेहरिया अपने सभी कर्मचारियों की लगातार व्यक्तिगत संपर्क कर ना सिर्फ उनकी सुध बुध ले रहे है बल्कि यथा संभव उनकी मदद के लिए अपना हाथ बढ़ाकर अनुकरणीय मिशाल भी पेश कर रहे है उधर कर्मचारी भी अपने साथियों की इस विपरीत घड़ी में हर संभव सहायता करने तत्पर होकर अपने महाप्रबंधक और बैंक प्रशासक द्वारा चलाए मदद अभियान का हिस्सा बन गए है सहकारी क्षेत्र में चल रहे इस अभियान की सबसे खास बात यह है कि कोई भी कर्मचारी बिना कहीं भटके  अपने वाटसअप ग्रुप से ही स्वास्थ्य संबंधी समस्या का हल और जरूरत अनुसार मदद भी पा रहा है बताया जाता है कि सहकारी कर्मचारियों की बढ़ती संक्रमण की घटनाओं पर कलेक्टर ने भी जहा संक्रमित कर्मचारियों के त्वरित उचित इलाज के विशेष निर्देश दिए है वहीं जिला पंचायत के मुख्य कार्यकारी अधिकारी गजेंद्र सिंह नागेश, अनु विभागीय कार्यपालिक दण्डाधिकारी अतुल सिंह सहित संबंधित प्रशासनिक अधिकारियों का भी विशेष सहयोग इन दिनों भरपूर मिल रहा है! बहरहाल मुख्य कार्यपालन अधिकारी  सहकारी बैंक के अधिकारियों और कर्मचारियों की इस सराहनीय सार्थक पहल ना सिर्फ कर्मचारियों के आत्मबल को मजबूती दे रही है बल्कि उनके उत्साह में भी जबरदस्त वृद्धि कर रही है ! बताते चले कि है विगत दिवस सहकारी बैंक की शाखाओं व समितियों के कर्मचारियों के संक्रमित होने की सूचना मिलते ही बैंक महाप्रबंधक कृष्ण कुमार सोनी ने स्वयं कार्यस्थल पहुंचकर अपने समक्ष स्वास्थ्य सुविधा का प्रबंध कराया था वहीं बैंक प्रशासक जी एस डेहरिया ने भी छिंदवाड़ा में संक्रमित कर्मचारी हेतु बेहतर इलाज की व्यवस्था बनाई थी ! 
"कर्मचारी स्वस्थ रहे यही विशेष प्रयास के साथ निरंतर कर्मचारियों की सुध लगातार ली जा रही है  उचित चिकित्सा सहायता का प्रबंध हर स्तर पर किया जा रहा सभी कर्मचारियों से अपील है कि पूरी सावधानी सतर्कता के साथ बिना घबराए अपना व परिवार के स्वास्थ का पूरा ध्यान रखे और कठिनाई होने पर त्वरित सूचित करें तथा आवश्यकतानुसार एक दूसरे का सहयोग कर सहकारिता की भावना को सार्थक करें सभी के बेहतर स्वाथ्य की कामना ईश्वर से करता हूं !"
कृष्ण कुमार सोनी
महाप्रबंधक
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक
छिंदवाड़ा
"विपत्ति की इस घड़ी में कर्मचारियों की मदद का यह छोटा सा प्रयास है एक दूसरे के सहयोग से ही अपार आत्मशक्ति मिलेगी ! सहकारी समितियों के कर्मचारियों के उचित इलाज व कोविड कि जांच के साथ साथ टीकाकरण कराए जाने के विशेष निर्देश कलेक्टर ने दिए हैं! कर्मचारियों की सुरक्षा हम सबकी महती आवश्यकता है फिर भी कोई कठिनाई या परेशानी हो तो वे तत्काल संपर्क करें उनके बेहतर इलाज के समुचित प्रबंध हर स्थिति में कराए जावेंगे!"
जी एस डेहरिया
बैंक प्रशासक 
जिला सहकारी केंद्रीय बैंक
छिंदवाड़ा
"बैंक महाप्रबंधक ने स्वयं उपस्थित हो कर कल रात 9 बजे मेरे केंद्र प्रभारी के लिए इंजेक्शन की व्यवस्था बनाई इस विपरीत परिस्तिथि मे साथ रहे बैंक प्रशासक व उप आयुक्त सहकारिता ने भी विपरीत परीस्थिति में साथ दिया समस्त सहकारी समिति कर्मचारियों की ओर से अधिकारियों द्वय का आभार व्यक्त करता हूं!"
विनोद कुमार राजपूत
समिति प्रबंधक
सेवा सहकारी समिति परासिया

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129