शिवपुरी। विजय शर्मा शिवपुरीं मध्यप्रदेश के छोटे भाई और मित्र दिनारा करेरा शिवपुरी निवासी अजय बुंदेला adgp और पत्नी जज चंचल बुंदेला की कोरोना से हालत खराव होने पर श्रीमन्त महाराजा ज्योतिरादित्य सिंधिया ने आर्जेन्ट अरविंदो हॉस्पिटल इंदौर में एडमिट कराया। मध्यप्रदेश के कैविनेट मंत्री तुलसी सिलावट को देखरेख में लगाया। विजय ने कहा कि महाराज साहब आप ने इस परेशानी में हमारा साथ देकर ये सिद्ध कर दिया कि हम लोगो का एक आपके सिवाय कोई नही। केसे भूलूंगा उपकार।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें