बस स्टैंड के साथ जिला अस्पताल पर फल वालों की भी हुई सेम्पलिंग
शिवपुरी। नगर के भीड़भरे बैंक, निजी संस्थान, बस स्टेंड आदि जगहों पर कलक्टर अक्षय सिंह ने सेम्पलिंग कराने के निर्देश दिये। जिसके बाद तहसीलदार बीके कुशवाह दल के साथ आज निकल पड़े। उन्होंने बैंकों से सेम्पल की शरुआत की तो एसबीआई, पीएनबी, कॉपरेटिव में मिले 1-1 पॉजिटिव मिला है। यानी कलक्टर की दूरगामी सोच से कोरोना फैलने के पहले पकड़ा गया है। इसी तरह जिला अस्पताल इलाके के फल वाले, नए बस स्टेंड , पुराने बस स्टैंड के फल वालो के सेम्पल भी किये गए हैं। कलक्टर अक्षय जी की इस पहल की सभी लोग सराहना कर रहे हैं। इसी तरह घर घर पानी सप्लाई करने वालो ओर दूधियो की भी सेमपलिंग की जाए।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें