भोपाल। 1 जून से अनलॉक की तैयारी के बीच सबसे पहले जान लीजिये की 31 मई को सीएम शिवराज अंतिम निर्णय लेंगे। क्राइसिस ग्रुप अलग जिलों में जो निर्णय लेंगे वह लागू हो सकते हैं। लेकिन आज मंत्री परिषद ने ग्रह मंत्री नरोत्तम मिश्रा की अगुआई में जो निर्णय लिये उनमें शादी होंगी लेकिन उनमें 20-20 लोग दोनों पक्षों में रहेंगे। सभी मेहमानों की टेस्टिंग मौके पर अनिवार्य रहेगी। मंदिरों में 2 श्रद्धालु एक बार मे दर्शन कर सकेंगे। सिनेमा, मोल बन्द। राजनीतिक, सामाजिक आयोजन, धरना, प्रदर्शन, रैली पर पूरी तरह रोक। अंत्येष्टि, मृत्युभोज में 20 लोग, सरकारी दफ्तर कृषि, पंजीयन छोड़कर सभी मे 50 प्रतिशत मौजूदगी। धारा 144 लागू रहेगी। टेस्टिंग जारी रहेगी। किसी परिवार में 1 पॉजिटिव मिला तो पूरे परिवार की टेस्टिंग होगी। एक केस मिलने पर माइक्रो कन्टेन्टमेंट जॉन बनेगा।

श्रीमान जी से निवेदन है की छोटे छोटे दुकानदारों के लिए विशेष सुविधा प्रदान की जाए जिससे उनकी घर गिरस्ती का संचालन हो सके धन्यवाद
जवाब देंहटाएं