Responsive Ad Slot

Latest

latest

बड़ी खबर: 1 जून से 'एक दिन दाएं' तो 'दूसरे दिन बाएं' वाला खुलेगा 'बाजार', 'बिना वेक्सीन शटर डॉउन'

सोमवार, 31 मई 2021

/ by Vipin Shukla Mama
शिवपुरी। कोरोना कर्फ्यू के बाद अनलॉक के क्रम में 1 जून से बाजार खोले जाने की कवायद शुरू हो गई है। डेयरी, मेडिकल, पेट्रोल पम्प, गेस, खाद, बीज आदि अत्यावश्यक दुकान छोड़कर नगर में अन्य बाजार दाएं एक दिन और बाएं अगले दिन खुलेंगे। मसलन एक दिन दाईं तरफ तो दूसरे दिन बाएं तरफ की दुकान खोली जाएंगी। होटल, रेस्टोरेंट 50 फीसदी के साथ खुल सकेंगे। अंत्येष्टि, तेरवी 10, शादी में दोनों तरफ 20, मन्दिर, मस्जिद, गुरुद्वारे, चर्च में 4 एक बार प्रवेश मिलेगा। बिना वेक्सीन दुकान खुली तो केस दर्ज होगा। थोक सब्जी मंडी में 2 गेट से प्रवेश मिलेगा। वेक्सीन लगेगी। 166 ठेलों को पहचान पत्र, रेट लिस्ट जरूरी, मास्क अनिवार्य।
कल यातायात प्रभारी और नपा सीएमओ गोविंद भार्गव नगर में निकले। उन्होंने दाएं बाएं के क्रम के बोर्ड लगवाये। 
गलियों में अलग चेतावनी
नगर के सराफा, टेकरी, सदर बाजार की गलियों की दुकान के लिये भी नियम यही रहेगा पर चेतावनी अलग तरह से चस्पा की जाएगी। डेयरी, मेडिकल हर दिन खोली जा सकेगीं। रविवार लोक डॉउन के दिन को लेकर आदेश की प्रतीक्षा।
शनिवार, रविवार को बाजार बंद
अब तक जो जानकारी मिली है जिले को स्थानीय निर्णय के अनुसार शनिवार, रविवार बन्द रखा जाएगा। भोपाल से रविवार बन्द का फरमान है। फाइनल आदेश आज शाम के पहले निकलेगा। 
सुबह 9 से 6 तक खुलेगा बाजार
समय सुबह 9 से शाम 6 बजे तक बाजार खुलने का रहेगा। 
7 से वेक्सीन नहीं लगी तो शटर डॉउन
 7 जून से बाजार के हर दुकानदार को मालिक, कर्मचारी सहित वेक्सीनेशन अनिवार्य रहेगा। नो वेक्सीन नो ओपन शॉप का कठोर नियम रहेगा। इसलिये आज ही लगवाये वेक्सीन। 
सैलून, सब्जी आदि को अनिवार्य
सरकार ने सब्जी, दूध, सैलून से लेकर बस स्टाफ ओर हर उसको जो नियमित कई लोगों के संपर्क में आते हैं उनके वैक्सिन नियम को लागू कर दिया है। यह नियम मंत्री श्रीमंत यशोधरा राजे ने सबसे पहले जिले में लागू किया जो प्रदेश भर में लागू होगा। 
कल यह हुआ बाजार में
 लॉक डाउन के बाद बाजार खुलने की कवायद करते हुए बाजार में दाएं और बाएं के बोर्ड लगाए गए। मुख्य नगरपालिका अधिकारी गोविंद भार्गव एवं यातायात प्रभारी  रणवीर सिंह यादव द्वारा शहर के मुख्य मार्गों पर दाएं और बाएं के बोर्ड चस्पा किए गए और दुकानदारों को समझाइश देकर शासन के नियमों का पालन कड़ाई के साथ करने को कहा। 
भीड़ हुई तो खतरे में व्यापार
सभी व्यवसाई अच्छे से संमझ लें कि बाजार में भीड़ न हो। गोले अनिवार्य। दुकान पर सेनिटाइजर, मास्क, दूरी जरूरी रखें जिससे बाजार खुलते रहें। गलती की तो बाजार खुलने पर संकट आ सकता है।

कोई टिप्पणी नहीं

एक टिप्पणी भेजें

© all rights reserved by Vipin Shukla @ 2020
made with by rohit Bansal 9993475129