ग्वालियर। मुख्यमंत्री शिवराज चौहान एवं सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया के विशेष प्रयासों से ग्वालियर को एक हज़ार रेमडीसीवीर इंजेक्शन प्राप्त हुए हैं। वैश्विक महामारी कोरोना के इस विषम परिस्थिति में प्रदेश के सवेदनशील मुख्यमंत्री चौहान एवं राज्यसभा सांसद सिंधिया कोरोना पीड़तों को बेहतर स्वस्स्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए लगातार प्रयासरत हैं, इसी क्रम में शनिवार को ज़िले को एक हज़ार रेमडीसीवीर इंजेक्शन मुख्यमंत्री चौहान एवं सांसद सिंधिया के प्रयासों से प्राप्त हुये।
इसमे से 750 इंजेक्शन जहां शासकीय अस्पतालों को उपलब्ध होंगे। वहीं 250 इंजेक्शन निजी अस्पतालों में इलाजरत मरीजों को उपलब्ध होंगे।
ज़िले के प्रभारी मंत्री प्रद्युम्न सिंह तोमर ने बताया कि प्रदेश के संवेदनशील मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान एवं राज्यसभा सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया पूरी मुस्तेदी के साथ ग्वालियर एवं पूरे अंचल को बेहतर स्वस्थ्य सुविधाएं उपलब्ध कराने के लिए कृत संकल्पित हैं, हमारा शीर्ष नेतृत्व पूरी टीम भावना से इस संकट की घड़ी में रात दिन लगे हुए हैं, हम सब मिलकर इस आपदा पर विजय प्राप्त करने में सफल होंगे, ऐसा विश्वास है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें