खंडवा। यहां के सरकारी अस्पताल ने ऑक्सीजन की बचत का ऐसा फार्मूला निकाला कि सीएम शिवराज को तारीफ करनी पड़ी बल्कि अब देश के अन्य जगहों पर भी इसी फार्मूले को लागू करने की बात हो रही है। दरअसल प्रबंधन ने ऑक्सीजन बेड की सेटिंग बदल दी। 4 मंजिल के इस अस्पताल के पहले माले पर अत्यधिक ऑक्सीजन की आवश्यकता वाले मरीज, दूसरे पर उससे कम, तीसरे पर उससे भी कम और चौथे पर ऐसे मरीज जिन्हें आंशिक ऑक्सीजन की ही आवश्यकता है तो इस मंजिल पर कंस्ट्रेटर यानी हवा से ऑक्सीजन वाले सिलेंडर लगाकर सीधी ऑक्सीजन सप्लाई को ब्रेक किया। जिसके नतीजे में हर घण्टे 100 सिलेंडर की जगह 30 सिलेंडर की खपत होने लगी। कुलमिलाकर मरीजों की ऑक्सीजन डिमांड के हिसाब से पलँग सेट करने से यह संभव हुआ है।
वाट्सअप और वीडियो कॉल

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें