शिवपुरी। दूसरों की जान लेने पर उतारू कुछ लोगों पर रहम की जरूरत नहीं। देखने में आ रहा है कि कुछ कोरोना लक्षण वाले लोग तो कुछ पॉजिटिव लोग बाजार में घूम रहे हैं। सामान्य लोगों को बिना बताए बाजार में घूमते ऐसे लोग मानव बम बने हुए हैं। अगर आपके आसपास कोई ऐसे लोग हों तो चुपके से 1075 नम्बर कंट्रोल रूम पर सूचित करें। प्रशासन ऐसे लापरवाही दिखाने वालों से निपट लेगा।
होम कोरनटाईन करतेलापरवाही
कोरोना पॉजिटिव पेशेंट और उनके परिजनों को होम क्वारंटाइन किया गया है यदि ऐसे पेशेंट या उनके घर वाले घरों से बाहर निकल रहे हैं तो कृपया कर 1075 नम्बर पर सूचना दें। यह शहर की भलाई के लिए अति आवश्यक कदम है जो प्रत्येक जागरूक नागरिक को उठाना है।
1075 कोविड कमांड सेंटर का न.
यह नम्बर कोविड कमांड सेंटर का है यही सब कार्य के लिए है। वहां से कोविड निगरानी का काम होता है।
जैसे कोविड पॉजिटिव को दो बार फोन कर स्वास्थ्य निगरानी करना। होम क्वारेंटाइन पेशेंट को जरूरत पडने पर अस्पताल में एडमिट कराना। एम्बुलेंस भेजना। किसी भी पेनिक की सूचना पर कार्यवाही के लिए निर्देशित करना।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें