दिल्ली। कोरोना के प्रचंड रूप को लेकर तरह तरह की बातों के बीच यह भी सुना जा रहा है कि हवा में कोरोना मौजूद है। बात की गहराई कौंन नापे लेकिन सावधानी जरूरी है। यही वजह है कि कोई सकारात्मक रहने तो कोई इस्वर पर आस्था रखने की कह रहा है। इसी बीच गंगाराम अस्पताल के सीनियर डॉक्टर परमेश्वर अरोरा ने कहा कि वेदों को देखें तो वायुमण्डल को हवन से शुद्ध किया जा सकता है। इसलिये सामूहिक रूप से 11, 12, 13 मई यानी आज मंगलवार सुबह 10 बजे हवन करना है। घर के बाहर नीम पत्ते, सेंधा नमक, राई (सरसों), गुगल आदि के साथ हवन कर बाहर रख दीजिये। हवन कुंड के पास बैठकर हवन नहीं करना बस अग्नि प्रज्वलित कर कुंड, तसला, पात्र को बाहर रखना है। उनका कहना है कि 11, 12, 13 को सुबह 10 बजे घर के बाहर हवन सामग्री जलाना है। उसमें थोड़ा सेंधा नमक, नीम की पत्ति, गूगल, राई, सरसों डाल दीजिये। सुनिये क्या कहा।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें