पोहरी। नगर परिषद क्षेत्र के वार्ड क्रमांक 10 लाल कोठी में पानी की भारी गंभीर समस्या हो रही है। पोहरी नगर परिषद क्षेत्र का वार्ड क्रमांक 10 सबसे बड़ा वार्ड होने साथ साथ इसकी जनसंख्या लगभग 2500 से ज्यादा हैं। जनता सुबह से उठकर पानी की तलाश में घरों से बाहर साइकिल पर कट्टी टाँगकर निकलती है। जहाँ से पानी की व्यवस्था हो जाती हैं बहा से भर लेते हैं। पानी भरने में ही कुछ लोगो का सारा समय बरबाद हो जाता हैं। पोहरी नगर परिषद क्षेत्र के लिए जो बजट आया था उसका धरातल पर आधा भी खर्च कर दिया जाता तो पोहरी नगर परिषद क्षेत्र में यह नजारा देखने को नही मिलता। अधिकारी हकीकत जानने के लिए जाते है लेकिन समस्या जस जी तस है। मंत्री राठखेड़ा से ही अब लोगों को उम्मीद है।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें