भोपाल। संचालनालय तकीनीकी शिक्षा MP के कार्यालय प्रमुख वाय के अग्रवाल के आदेशानुसार प्रदेश भर के पॉलिटेक्निक कॉलेज एवम महिला पॉलिटेक्निक कॉलेजों के डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश के लिये पीपीटी परीक्षा में छूट दी गई है। पीपीटी परीक्षा के स्थान पर अहरकारी परीक्षा 10वी के अंकों के आधार पर प्रवेश दिया जाएगा। पॉलिटेक्निक कॉलेजों में डिप्लोमा पाठ्यक्रमों में प्रवेश की कार्रवाई ऑनलाइन ऑफ कैम्पस के माध्यम से अहरकारी परीक्षा की मेरिट के आधार पर की जाएगी। इस संबंध में प्रदेश के शासकीय, स्वशासी, अनुदान प्राप्त पॉलिटेक्निक एवम महिला पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्यो और संचालको को जारी किया गया है।
शिवपुरी जिले में तैयारी पूरी
जिले में भी नए नियम से प्रवेश दिए जाएंगे। तकनीकी शिक्षा मंत्री यशोधरा राजे सिंधिया के मार्गदर्शन ओर दिशा निर्देशों के क्रम में तैयारी पूरी की जा रही हैं। यह बात शिवपुरी पॉलिटेक्निक कॉलेज के प्राचार्य आरएस पंत ने कही। उन्होंने विद्यार्थियों से कहा कि अधिकाधिक प्रवेश लेकर तकनीकी शिक्षा हासिल करें।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें