शिवपुरी। अखिल भारतीय विद्यार्थी परिषद शिवपुरी द्वारा चलाए जा रहे आरोग्य अभियान के तहत शिवपुरी जिले के 10 इकाईयों में स्वास्थ्य सर्वेक्षण अभियान चलाया जा रहा है। इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थी परिषद परिवारों मे कोरोना बचाव से जुड़ी हुई जानकारियां तथा जरूरतमंदों को कोरोना किट पहुंचाई जा रही हैं।
अभियान के जिला प्रमुख विवेक धाकड़ ने बताया कि प्रदेश मे कोरोनावायरस की दूसरी लहर के चलते संक्रमण शहरों के चौक चौराहों से होता हुआ अब बस्तियों की तंग गलियों में पहुंच गया है| सामान्यता बस्तियों में एक छोटे से घर में 4 से 6 लोग रहते हैं और गलियारे सकरे होने के कारण संक्रमण एक व्यक्ति से दूसरे व्यक्ति में आसानी से पहुंच सकता है| बस्तियों तथा ग्रामीण इलाकों में संक्रमण को फैलने से रोकने के लिए विद्यार्थी परिषद पिछले 12 दिनों से आरोग्य अभियान चला रही है| पूरे प्रदेश में विद्यार्थी परिषद द्वारा आरोग्य अभियान चलाया जा रहा है | शिवपुरी जिले में इस अभियान के माध्यम से विद्यार्थी परिषद की 15 टीमें बस्तियों तथा ग्रामीण इलाकों में 1300 से अधिक परिवारों में 6000 से अधिक लोगों तक पहुंचना हुआ है| इस अभियान में विद्यार्थी परिषद की टीमें घर-घर जाकर स्क्रीनिंग तथा ऑक्सीजन लेवल चेक कर रही है | स्क्रीनिंग के दौरान यदि किसी व्यक्ति का तापमान सामान्य से अधिक मिलता है तो कार्यकर्ता जांच कराने के लिए भी जागरूक कर रहे हैं तथा जरूरतमंदों को कोरोना किट भी वितरित की जा रही है| इस अभियान के माध्यम से ग्रामीण इलाके तथा बस्तियों में वैक्सीनेशन के प्रति लोगों को जागरूक किया जा रहा है | वैक्सीन के प्रति लोगों में कई तरह की भ्रांतियां फैली हुई है जिन्हें दूर करने का कार्य भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोगों तक पहुंचकर कर रहे हैं।
विवेक धाकड़ ने आगे बताया कि ग्रामीण क्षेत्रों में भी कोरोना की स्थिति संवेदनशील बनी हुई है। ग्रामीण इलाकों से आने वाले पॉजिटिव मरीजों से संवाद करने का काम भी विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता कर रहे हैं| इस अभियान मे लगे कार्यकर्ताओं के अनुभव के अनुसार लोगों मे जांच के प्रति एक भय का माहौल बना हुआ है। विद्यार्थी परिषद के कार्यकर्ता लोगों तक पहुंच कर उन्हें जांच के प्रति भी जागरूक करने का काम कर रहे हैं।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें