प्रदेश भर के पंचायत सचिवो एवम रोजगार सहायकों की 10 मई से आंदोलन की तैयारी
- कोरोना योद्धा के नाम पर अधिकारियों की दोहरी नीति
शिवपुरी। पंचायत ग्रामीण विकास विभाग द्वारा पंचायत सचिवो, सहायक सचिवो समेत ग्रामीण विकास विभाग के जमीनी अमले को भयंकर महामारी कोरोना के दौरान जमीनी स्तर पर कार्यो को देखते हुए कोरोना योद्धा घोषित करने के लिए 26 अप्रैल 2021 को जिला कलेक्टर सहवानो को पंचायत सचिव/ग्राम रोजगार सहायकों समेत ग्रामीण विकास विभाग के अमले को जिला वार कोरोना योद्धा के अंतर्गत पात्र कर्मी के आदेश जारी करने के निर्देश जारी किए गए हैं, इसके बावजूद प्रदेश भर से 10-12 कलेक्टर द्वारा उनके द्वारा पूर्व में जारी आदेश निरस्त कर दिए गए हैं, प्राप्त जानकारी अनुसार आदेश निरस्त करने के लिए भोपाल स्तर से VC में निर्देश दिए गए हैं।जबकी कोरोना महामारी के दौरान ड्यूटी करते हुए मध्यप्रदेश में 50 से अधिक पंचायत सचिव एवम ग्राम रोजगार सहायकों की मृत्यु हो चुकी है, इसके बावजूद अधिकारियों के द्वारा प्रदेश के 46 हज़ार सचिवो एवम ग्राम रोजगार सहायकों को कोरोना योद्धा के नाम पर आंख मिचौली की जा रही है, सुबह से शाम तक बिना सक्षम अधिकारी के लिखित ड्यूटी आदेश जारी कर वाट्सअप मेसेज के माध्यम से काम कराया जा रहा है, प्रदेश भर के बड़े अधिकारी VC रूम में अपने परिवार के साथ घर में आराम से बैठकर सचिवो एवम ग्राम रोजगार सहायकों को मौत के मुंह मे धकेल रहे हैं, और कोरोना योद्धा के नाम पर भी सडयंत्र कर रहे हैं। पंचायत सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष दिनेश शर्मा एवम रोजगार सहायक /सहायक सचिव संगठन के प्रदेश अध्यक्ष रोशन सिंह परमार दोनो ने संयुक्त प्रेसनोट जारी करके कहा है कि पंचायत सचिव संगठन एवम ग्राम रोजगार सहायक संगठन द्वारा संयुक्त रूप से निर्णय लिया जाकर 07 मई को प्रदेशव्यापी 51 जिलों की 313 जनपदों में कलेक्टरों के नाम ज्ञापन दिया गया जिसमे शिवपुरी जिले की 08 जनपदों में भी मुख्यकार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत को कलेक्टर महोदय के नाम ज्ञापन दिया गया कि यदि 09 मई 2021 तक हमारी समस्यायों का निराकरण नही किया जाता है तो प्रदेश भर के सचिव एवम ग्राम रोजगार सहायक 10 मई 2021 से काम, कलम एवम कार्यालय बंद करके अपने परिवार की चिंता करते हुए अपने घर पर रहेंगे, "कोरोना योद्धा नही तो काम नही" के लिए बाध्य होंगे जिसके प्रशासन स्वम जिम्मेदार रहेगा। यहां बतादें शिवपुरी जिला कलेक्टर ने भी कोरोना योद्धा घोषित किया और उस आदेश को अभी निरस्त न कर अपने कर्मचारियों की मजबूरी को समझा है। जिलाध्यक्ष मलखान सिंह बघेल जिला अध्यक्ष पंचायत सचिव संगठन जिला शिवपुरी, जिलाध्यक्ष राजेश रावत ग्राम रोजगार सहायक संगठन जिला शिवपुरी।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें