शिवपुरी। नगर में थीम रोड निर्माण के चलते बिजली के पोल पर 11 केवी लाइन शिफ्टिंग होनी है। जिसके जलमंदिर फीडर, कमलागंज फीडर से जुड़े इलाकों में बिजली गुल रहेगी। इसके लिये 12 मई, 14, 16 एवम 18 मई को चार अलग दिनों में सुबह सुबह 7 से सुबह 10 बजे तक पॉवर कट रहेगा। ठेकेदार राकेश अग्रवाल ने लोनिवि की सड़क निर्माण के चलते 11 केवी बिजली की लाइन शिफ्ट करने के लिये बिजली कम्पनी से परमिट की मांग की थी। लाइन शिफ्टिंग के चलते जल मंदिर फीडर, कमलागंज फीडर से जुड़े हिस्से कुछ घण्टे बन्द रहेंगे।

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें