शिवपुरी। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन ने प्रदेश भर में 18 प्लस की वैक्सीन बुकिंग का समय 9 से 11 बजे तय कर दिया हैं। जिले में सुबह 11 बजे आप वेक्सीन के लिये बुकिंग कर सकेंगे। बता दें कि इसे लेकर समाजसेवी रमन अग्रवाल ने वैक्सीन बुकिंग का समय निर्धारित न होने और लोगों की परेशानी को देखते हुए सुझाव पत्र भेजा था। इस पर नया नियम तय कर दिया गया है।
यह लिखा था पत्र
श्रीमान जिला चिकित्सा अधिकारी महोदय, आपसे विनम्र निवेदन है कि जो लिंक 18+ वैक्सिन के लिए है, उसके द्वारा शहर के कई युवा, परेशानी और ठगा हुआ महसूस कर रहे है, में आपके साथ सहयोगी ओर सदस्य होने के नाते आपका ध्यान निम्न विन्दुओ पर केंद्रित कराना चाहता हूं। 1. यह कि आज 4 चार वैक्सिन सेंटर होने के वावजूद भी किसी भी वैक्सिन सेंटर को 30 मिनट पूर्व नाम से डिसप्ले नही किया गया जो कि गलत है, श्रीमान में स्वयं साक्षी हु की 2.59 पर भी किसी सेंटर का नाम एप्पलीकेशन पर नही आ रहा था और यही क्रम 4.29 तक रहा।
2. यह कि स्लॉट खुलने का समय फिक्स 3, 3.30, 4 ओर 4.30 है इसमें कोई बात नही, लेकिन आप सेंटर का नाम और अड्रेस तो 30 मिनट पूर्व डिस्प्ले कर सकते है न जिससे व्यक्ति उस पर एकाग्रता करके प्रयास करेगा।
3. में स्वयं साक्षी हूँ आज के 4 स्लॉट्स का की वह 3 बजे की जगह 3 बजकर 25 सेकेण्ड पर डिसप्ले हुआ और 5 सेकेण्ड में भर गया, श्रीमान जी यह तो 120 वैक्सिन का सेंटर है, हम सभी 18+ कई वर्षों से पहले भी ऑनलाइन टिकट आदि बुक करते रहे है तो कभी रेल्वे तक मे ऐसा नही हुआ उसकी विंडो भी आल इंडिया स्तर पर कई मिनट चलती है। अंत में कहूंगा श्रीमान की आज के चारो स्लॉट दिए हुए टाइम के 30 सेकंड में ही भर गए जो कि एक सामान्य व्यक्ति की बुकिंग करने की छमता की चुनोती से भी बाहर है और उस पर भी जब डिसप्ले ही 20 सेकेण्ड बाद आएगी तो 10 सेकेण्ड में बुकिंग नही की जा सकती, मुझे स्वयं 15 वर्षो से कंप्यूटर मोबाइल लगातार ओर प्रैक्टिस से चलाना आने के बाद में नही कर सका तो सामान्य youngstors को कितनी हताशा होगी ?? श्रीमान जी यह सब मेरी समस्या नही बल्कि सेहर के कई युवा इसी तरह का संवाद करते हुए देखे जा रहे है और साइड्स को लेकर कई तरह के प्रश्न उनके मन मे है अतः आपसे निवेदन है कि उपरोक्त साइड एप्पलीकेशन पर तुरंत ध्यान देकर सेंटर को पूर्व में ही साइड पर डिस्प्ले ओर प्रक्रिया को सरल सहज बनाने की कोशिश करवाने की कृपा करें।
प्रति,
श्रीमन्त महाराज यशोधरा जी सिंधिया
कैविनेट मंत्री और जिला कोविद प्रभारी व जिला कलेक्टर अक्षय सिंह को सादर प्रेषित आपका ही - रमन अग्रवाल 98933 16333
-
यह निकला नया आदेश

कोई टिप्पणी नहीं
एक टिप्पणी भेजें